Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM गहलोत पर बदला की राजनीति का लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM गहलोत पर बदला की राजनीति का लगाया आरोप

0
1100

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर अस्थिर करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर जमकर सियासत की जा रही है. लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस द्वारा पिछले सप्ताह जारी किए गए ऑडियो क्लिप को सीएम गहलोत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने बेटे की हार बदला लेने के लिए तैयार किया है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जहां भाजपा इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है. वहीं कांग्रेस भाजपा और सीबीआई दोनों पर सवालिया निशान खड़ा कर कह रही है कि मामले में शामिल लोगों को क्लीनचिट दिलाने के लिए और जांच को प्रभावित करने के लिए भाजपा मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायकों के बगावत के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार परेशानियों में घिरी हुई नजर आ रही है. इस बीच लीक हुए तीन ऑडियो टेपों के जरिय कांग्रेस दावा कर रही है कि राज्य की चुनी हुई सरकार को भाजपा गिराने की कोशिश कर रही है. इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में केंद्रीय मंत्री के नाम का खुलासा होने पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा था कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है मैं किसी भी जांच को लेकर तैयार हूं.

गौरतलब हो कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को करीब 2.7 लाख वोट से हरा दिया था. उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में हार का बदला लेने के लिए वह पुलिस की ताकत का इस्तेमाल कर लोगों को परेशान कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sog-sent-notice-to-rajasthan-audio-tape-scandal-union-minister-gajendra-singh-shekhawat/