Gujarat Exclusive > राजनीति > सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष झूठ और भ्रम फैला रही है: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष झूठ और भ्रम फैला रही है: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

0
837

केंद्र की सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर एक लाख का जुर्माना भी लगा दिया है. केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी जानकारी फैलाकर लोगों में गलत धारणा बनाई जा रही है. Union Minister Hardeep Singh Opposition War

राजीव गांधी के वक्त की गई थी मांग Union Minister Hardeep Singh Opposition War

केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के समय हमारी जनसंख्या 350 मिलियन के करीब थी. संसद भवन में हमें जगह की जरुरत होती है ताकि संसद सदस्य बैठ सकें. राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब से यह मांग की जा रही है. इसके निर्माण का कुल खर्चा 1300 करोड़ रुपये के आसपास है. Union Minister Hardeep Singh Opposition War

विपक्ष इस परियोजना को लेकर झूठ फैला रहा है Union Minister Hardeep Singh Opposition War

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर एक गलत कहानी गढ़ी जा रही है. इस पर महामारी के बहुत पहले फैसला ले लिया गया था. संसद का नया भवन बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि पुराना भवन सेस्मिक ज़ोन 2 में आता था, अगर तेज भूंकप आए तो अब ये भवन सेस्मिक ज़ोन 4 में है. Union Minister Hardeep Singh Opposition War

हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि जब 2012 में मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष थीं तो उनके एक OSD थे जिन्होंने आवास मंत्रालय के सचिव को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि एक फैसला ले लिया गया है कि एक नई संसद भवन बननी चाहिए. Union Minister Hardeep Singh Opposition War

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-high-court-central-vista-project/