Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बंगाल होगा अगला कश्मीर, ममता का वही रोल जो…

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बंगाल होगा अगला कश्मीर, ममता का वही रोल जो…

0
293

1990 में कश्मीर में पंडितों पर हुए अत्याचार को दर्शाती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों हंगामा मचा रखा है. कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म के कंटेंट को नफरत फैलाने वाला करार दे रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टेक्स फ्री कर दिया है और सरकारी अधिकारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी भी दे रहे हैं. लेकिन इस बीच फिल्म के जरिए भाजपा नेता कांग्रेस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के बाद एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल अगला कश्मीर होगा, अगर बंगाल के हिन्दू अपने वजूद की लड़ाई नहीं लड़े तो. एक ज़िला नहीं दर्जनों ज़िले हैं. देश के अंदर कट्टरवादिता से ख़तरा है. हमें मुसलमानों से खतरा कम है मुस्लिम कट्टरपंथियों से ज्यादा खतरा है.

इसके अलावा ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो लोग आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की बात कर रहे हैं वे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे गांव की चौपाल तक दिखाना चाहिए. मैं आज कह रहा हूं कि आज ममता बनर्जी का वही रोल है जो कभी कश्मीर में राजनेताओं का था.

इससे पहले कांग्रेस पर बोल चुके हैं हमला

बीते दिनों इस फिल्म के बहाने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये कांग्रेस का दोष नहीं है उनके DNA का दोष है. कश्मीर की समस्या प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की देन है जिन्होंने कश्मीर को धर्म से जोड़ कर देखा राष्ट्र से जोड़ कर नहीं देखा. दुख है कि वे संख्या गिना रहे हैं, कई हिंदू मारे गए और मुसलमान कई गुना अधिक मारे गए. गिरिराज ने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी के पास बाटला हाउस के लिए आंसू था, आजमगढ़ में आंतकवादियों के लिए आंसू है लेकिन उन कश्मीरियों के लिए उनकी आंखों में कभी आंसू नहीं आया. इन लोगों ने कश्मीर के आंतकवादियों को सहारा देने का काम किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swami-prasad-election-result-malpractice-allegation/