मेहसाणा: वडनगर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर उजागर करने और इसे दुनिया का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल बनाने के संकल्प के साथ, महात्मा मंदिर गांधीनगर में पुरातत्व विभाग और गुजरात सरकार के संयुक्त उपक्रम से पहले वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हिस्सा लिया. उसके बाद मिनाक्षी लेखी ने ऐतिहासिक शहर वडनगर का भी दौरा किया.
अंतरराष्ट्रीय विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर 18 मई से शुरू हुआ यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. सम्मेलन में हिस्सा लेने बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वडनगर में विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जिसमें कीर्ति तोरण, प्रेरणा स्कूल, अंतरराष्ट्रीय मानक के तहत प्रायोगिक संग्रहालय, उत्खनन स्थल, रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के बचपन की याद ताजा करती चाय की दुकान जैसे कई अन्य जगहों का दौरा किया.
गुजरात के वडनगर में विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारे दिमाग में वडनगर पीएम की जन्मस्थली के रूप में मौजूद है और 2005 के बाद यहां पर जो तमाम काम हुए हैं. जब PM यहां CM थे उसकी जानकारी सबको नहीं है. देश-दुनिया के सामने ये ऐसा इतिहास का पन्ना है जो कि देश के इतिहास के ऊपर और रोशनी डाल सकते हैं.
वडनगर का दौरा करने के बाद मनीक्षी लेखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो देश की धरोहर को संजोने का काम इसी का हिस्सा है तो वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इसमें बड़ा योगदान देगी और देश-दुनिया को वडनगर के इतिहास के माध्यम से भारत के इतिहास का परिचय देगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-gujarat-congress-attack/