Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना पर लगाया बड़ा आरोप, गिर जाएगी 6-8 महीना में अवसरवादी सरकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना पर लगाया बड़ा आरोप, गिर जाएगी 6-8 महीना में अवसरवादी सरकार

0
370

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर चल रहा ड्रामा के बीच अब धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि आज शाम शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस 6 होने वाली बैठक के बाद ऐलान कर देंगी. लेकिन उससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने शिवसेना पर बड़ा आरोप लगाया है.

नितिन गडकरी ने कहा है कि शिवसेना अवसरवादी है और एनसीपी-कांग्रेस के साथ उसका यह गठबंधन 6-8 महीने भी नहीं चलेगा. गडकरी के अनुसार, इन तीनों दलों का साथ आना ही अवसरवादिता को दर्शाता है.

बार-बार शिवसेना दे चुकी है सफाई

शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पिछले काफी वक्त से मेहनत कर रही है. ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना किसी चुनौती से कम नहीं क्योंकि दोनों पार्टियां विचारों के एतबार से अलग अलग नजरिया रखती हैं. ऐसे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दोहराया कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री पूरे पांच साल के लिए होगा. इस बीच,शिवसेना खेमे से खबर है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनने को राजी नहीं है। ऐसै में अरविंद सावंत और सुभाष देसाई, संजय राउत के नाम पर भी विचार हो सकता है

क्या लागू होगा 50-50 फार्मूला? 

ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि एनसीपी-शिवसेना पर 50-50 का फार्मूला लागू करने के लिए दबाव डाल रही है.यानी पहले ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा और बाकी के ढाई साल एनसीपी का. उपमुख्यमंत्री पद पूरे पांच साल कांग्रेस के पास रहेगा, जिसके लिए पृथ्वीराज चव्हाण का नाम आगे किया गया है.