Gujarat Exclusive > देश-विदेश > काबुल से आए गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रिसीव किया

काबुल से आए गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रिसीव किया

0
1041

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर वहां से भागने वाले लोगों की भीड़ लग गई है. तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरीके से कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से हर गुजरते दिन के साथ स्थिति खराब होती जा रही है. इस बीच बीच भारत सरकार के रेस्क्यू ऑपरेशन मिशन द्वारा अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला जारी है.

एयर इंडिया के विमान से आज सुबह अफगानिस्तान में फंसे 25 भारतीय समेत 78 लोगों को भारत लाया गया. इसके साथ ही पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी हिंदुस्तान लाई गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां को रिसीव किया. उन्होंने अपने सिर पर पुरी गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को रखकर एयरपोर्ट से बाहर लाए. अफगानिस्तान से लाई गई गुरु ग्रंथ साहिब की इन तीनों प्रतियों को दिल्ली के न्यू महावीर नगर में मौजूद गुरुद्वारे में रखी जाएंगी.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वहां(अफ़ग़ानिस्तान) मुश्किल में हमारे भाईयों को लाना संभव बनाया. बाकी लोगों के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी काबुल से आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप काबुल से फ्लाइट में भारत लाए गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हरदीप सिंह पुरी के साथ सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को बाहर लाते हुए नजर आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narayan-rane-arrest-warrant-issue/