Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री, मुआवजे का किया ऐलान

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री, मुआवजे का किया ऐलान

0
471

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है. प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं. मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि रेलवे ने दिवंगत यात्रियों के लिए मुआवजा देना शुरू कर दिया है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और जिनको कम गंभीर चोटें हैं उन्हें 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं. जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और मैंने ट्रैक साइट व लोकोमोटिव का निरीक्षण किया. प्रारंभिक रूप से पता चल रहा है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई, ये दिक्कत क्यों आई ये उसे खोलने के बाद पता चलेगा.

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक 9 लोगों की मृत्यु और 36 लोग घायल हुए हैं. बचाव कार्य कल पूरा कर लिया गया था अभी ट्रैक का बहाली का काम चल रहा है. हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) करेगी जिसकी टीम दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी.

वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान जॉन बारला ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं.

गौरतलब है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार, 13 जनवरी की शाम करीब 5 बजे उत्तर बंगाल के मोयनागुरी में पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के बाद कम से कम चार से पांच डिब्बे उलट गए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत और 36 लोग घायल हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-269/