Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत का नया नकशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए रूप में

भारत का नया नकशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए रूप में

0
1759

भारत सरकार ने देश का नया नक्शा जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए रूप में आ गये है। इसी के साथ अब भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, लद्दाख में कारगिल और लेह जिले शामिल होंगे, जब कि जम्मू-कश्मीर राज्य के बाकी जिले अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के तहत आए।

1947 में जम्मू और कश्मीर राज्य में 14 जिले थे- कठुआ, जम्मू,ऊधमपुर, रियासी,अनंतनाग,बारामूला,पुंछ, मीरपुर,मुज़फ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटॉरी.

2019 तक जम्मू और कश्मीर की राज्य सरकार ने इन 14 जिलों के क्षेत्रों को पुनर्गठित करके 28 जिले बना दिए।