Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को PM मोदी ने किया संबोधित

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को PM मोदी ने किया संबोधित

0
1016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. वह अपने संबोधन में वैश्विक कोरोना महामारी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं UNGA को ये जानकारी देना चाहता हूं कि भारत ने दुनिया की पहली DNA वैक्सीन विकसीत कर ली है जिसे 12 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को लगाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के वैज्ञानिक एक नेजल वैक्सीन के निर्माण में भी लगे हैं. मानवता के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए भारत ने एक बार फिर दुनिया के ज़रूरतमंदों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है. मैं आज दुनिया भर के वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स को भी आमंत्रित करता हूं कि आइए और भारत में वैक्सीन बनाइए.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. ये सुनिश्चित किया जाना बहुत ज़रूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो. हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा वहां कि नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है. मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है. लोकतंत्र की हमारी हज़ारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आज़ादी के 75 वें साल में प्रवेश किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jignesh-mevani-kanhaiya-kumar-congress-entry/