अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच गुजरात सरकार 1 जुलाई से अनलॉक-1 पूरा कर अनलॉक- 2 की तैयारियों लग गई है. अनलॉक-2 के तहत गुजरात सरकार लोगों को बड़ी राहत देने का प्लान बना रही है. जिसके तहत कर्फ्यू का समय रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं धंधा और रोजगार के लिए सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक छूट दी जा सकती है.
राज्य सरकार ने अनलॉक 2 की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार इस दौरान दी जाने वाली रियायतों पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि सरकार अनलॉक-2 में कर्फ्यू के समय में बदलाव कर सकती है. जबकि व्याराप और रोजगार के लिए सुबह 7 से रात 10 बजे तक छूट दी जा सकती है. लेकिन गुजरात सरकार के इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा रोड़ा गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामला बन रहा है. गुजरात में पिछले कई दिनों से हर दिन संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा सामने आ रहा है.
गुजरात सरकार ने अनलॉक-1 के तहत कई छूट दी गई है. जिसके तहत सुबह सात बजे से लेकर शाम 7 बजे तक धंधा-रोजगार के लिए छूट दी गई है. जबकि रात 9 बजे से कर्फ्यू लगाया गया है. अनलॉक-2 के तहत गुजरात सरकार सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक छूट देने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं कर्फ्यू के वक्त को भी कम करने का प्लान बनाया जा रहा है.
गुजरात सरकार से गुजरात के होटल मालिकों ने मुलाकात कर मांग की थी कि अनलॉक-1 के तहत रात 9 बजे के बाद लोगों को घरों से निकलने में परेशानी होती है. इसलिए रात 12 बजे तक छूट दी जानी चाहिए. इतना ही नहीं होटल व्यवसायियों ने सरकार से मांग की थी कि रेस्तरां-होटल-बाजारों को रात 10 बजे तक खुला रखने की इजाजत दी जानी चाहिए.
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा आ रहा है. इसलिए सवाल उठ रहा है कि क्या गुजरात सरकार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को नजर अंदाज कर अनलॉक-2 के तहत छूट देगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-gujarat-another-congress-mla-infected/