- 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी
- 21 सितंबर से खेल आदि का आयोजन
- 21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे.
- 30 सितंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
Unlock 4: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब अनलॉक-4 (Unlock 4) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल स्कूल और कॉलेज को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है.
अनलॉक (Unlock 4) गाइडलाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए एक सिस्टम बनेगा. इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से मरने वालों की तादाद 3 हजार के करीब पहुंची
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसे जब भी सरकार से निर्देश प्राप्त होगा, वह अपना परिचालन बाहल करने के लिए तैयार रहेगी.
क्या हो सकती है मेट्रो की रूप-रेखा
सूत्रों के मुताबिक मेट्रो की शुरुआत के साथ कई चीजों का ध्यान रखा जाएगा. मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बिना मास्क वालों को मेट्रो परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
साथ ही एक दूसरे के बीच दूरी का भी पालन किया जाएगा.
ट्रेनें यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए नियमित दिनों की तुलना में अधिक देर तक रूकेंगी ताकि सवारी ऐसा करते समय एक दूसरे से दूरी बनाकर रख पाएं.
अब ऑटो टॉप अप के नए स्मार्ट कार्ड से लेकर सीटों और प्लेटफार्म के फ्लोर पर स्टिकर चिपकाए जायेंगे ताकि एक दूसरे के बीच दूरी बनी रहे.
हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की बहाली की मांग की थी.
किसे मिली इजाजत, क्या रहेगा बंद
7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी. वहीं 21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी. हालांकि इस दौरान 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. साथ ही 21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे.
फिलहाल स्कूल और कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. 9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थियटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे.
यहां पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
स्कूल और कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे. शैक्षणिक गतिविधियां अभी ऑनलाइन माध्यमों पर ही निर्भर रहेंगी.
सिनेमाघर भी बंद ही रहेंगे, क्योंकि 25-30 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर चलाना फीजबल नहीं होगा.
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
मालूम हो कि भारत में कोरोना महामारी का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
लगातार नए मामले रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज कर रहे हैं. हालात ये हैं कि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि 62 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख 63 हजार हो गई है.
वहीं बीते 24 घंटे में 1,021 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 62,550 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना की चपेट में करीब 35 लाख लोग, 62 हजार गंवा चुके हैं जान
कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामलों के कारण देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 52 हजार है. हालांकि 26 लाख 48 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन पहले देश में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले दर्ज किए गए थे.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मृत्यु दर गिरकर 1.81% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.