गांधीनगर: गुजरात में एक बार फिर से बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है. कई जिलों में कल रात से ही हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बेमौसम बारिश की वजह से ठंड में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का सिस्टम सक्रिय हुआ है. उत्तर गुजरात में इसका असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. मोरबी, कच्छ, बनासकांठा, अरावल्ली में ठंड के बीच बेमौसमी बारिश दर्ज की गई है.
हलवद के रणकांठा, टिकर, अजीतगढ़, नवा घांटीला, मियाणी में बारिश होने की जानकारी सामने आई है. कच्छ में बेमौसम बारिश के बीच ओले गिरने की भी खबर सामने आई है. मांडवी के पुंडी-धुनाई सीमा पर भी ओले गिरे हैं. बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
उत्तर गुजरात के कुछ जिलों में देर रात से बारिश शुरू हो गई थी. मेहसाणा-साबरकांठा जिले में रात में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि महंगाई के बीच बेमौसम बारिश ने किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है.
बेमौसम बारिश से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राई, गेहूं, जीरा, कपास, अरंडी की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-omicron-first-patient-discharged-hospital/