Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी, वोट डालने के बाद योगी ने जीत का किया दावा

छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी, वोट डालने के बाद योगी ने जीत का किया दावा

0
441

उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण का मतदान जारी है. आज पूर्वी यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया जिला को मिलाकर 10 जिलों 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जबकि कुल 276 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की, उसके बाद सीएम योगी ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी.

मतदान करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है. भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-people-trapped-in-ukraine-up-election-issue/