Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित बहनों पर एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित बहनों पर एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर

0
967
  • यूपी के गोंडा में 3 सगी बहनों पर फेंका गया तेजाब
  • बड़ी बहन की हालत बताई जा रही है गंभीर
  • पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला से एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. अभी पुजारी पर होने वाले जानलेवा हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ था.

कि इस बार अपराधियों ने तीन दलित बहनों पर एसिड एटेक कर दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना कल रात की है.

घटना के बाद तीनों बहनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोंडा में दलित बहनों पर एसिड अटैक

मिल रही जानकारी के अनुसार गोंडा जिला के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में रहने वाली दलित युवतियां जब अपने घर पर सो रही थी तब अज्ञात युवक ने उनपर एसिड फेंक दिया.

घटना में बड़ी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो अन्य बहने मामूली रुप से घायल हुई हैं. अभी तक दलित बहनों पर एसिड अटैक क्यों किया गया इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए परसपुर थाने के एसओ सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की घटना की पुष्टि किया और कहा कि यह अटैक किसने किया है और क्यों किया है इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई जानकारी नहीं लगी है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश में पुजारी पर जानलेवा हमला

पुजारी पर हुआ था जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा इलाके में श्री राम जानकी मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में पिछले दो सालों से पुजारी के रूप में अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास काम करते हैं.

शनिवार देर रात लगभग दो बजे भूमाफियों ने मंदिर परिसर में घुसकर गोली मार दी. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर हमला है.

मायावती ने ट्वी कर बोला हमला

इस मामले को लेकर सोमवार को मायावती ने दो ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कि सन्त की सरकार में अब सन्त भी सुरक्षित नहीं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “राजस्थान की तरह यूपी के गोण्डा जिले में मन्दिर के पुजारी पर भू-माफियाओं द्वारा मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से किया गया जानलेवा हमला अति-शर्मनाक अर्थात सन्त की सरकार में अब सन्त भी सुरक्षित नहीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-yogi-attack-news/