Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी के गढ़ में लगी सेंध, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी के गढ़ में लगी सेंध, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

0
500

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान का दौर चल रहा है. बीते कुछ दिनों से भाजपा को यूपी में एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि योगी सरकार का एक और विकेट गिर गया है. उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी दिया इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफा देने के बाद मुकेश वर्मा के बोल भी बदल गए हैं. वर्मा ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को कोई महत्व या सम्मान नहीं दिया.

मुकेश वर्मा ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि भाजपा द्वारा छोटे और मध्यम व्यापारियों की घोर उपेक्षा की गई है. इसी रवैये के चलते मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य शोषितों की आवाज हैं, वे हमारे नेता हैं. मैं उनके साथ हूं. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद के बाद बीते 3 दिन में 8 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. मुकेश वर्मा ने भी अपने इस्तीफे में दारा सिंह और स्वामी प्रसाद की तरह पार्टी पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है.

योगी मंत्रिमंडल में शामिल दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

राज्यपाल आन्नदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में दारा सिंह चौहान ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. अपने त्याग पत्र में दारा सिंह चौहान ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-268/