उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तालिबानी आतंकियों की तारीफ करने वाले नेताओं को चेतावनी दी है. स्वतंत्र देव ने तालिबान का समर्थन करने वाले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखें कि उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौन है. दरअसल सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबानी आतंकियों के पक्ष में बयान दिया था. UP BJP President Warning
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश में जो लोग आतंकवादियों के शुभचिंतक बन रहे है उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौन है..”
तालिबान का किया था समर्थन UP BJP President Warning
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भाजपा नेता ने देशद्रोह का केस दर्ज करवाया है. उत्तर प्रदेश के संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है, इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं. उपरोक्त लिखित तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों के ख़िलाफ धारा-124 ए, 153 ए और 295 ए IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. UP BJP President Warning
इतना ही नहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबानी आतंकियों के पक्ष में बयान दिया था. नोमानी ने तालिबान को जीत पर मुबारकबाद देते हुए कहा था कि हिंद के मुस्लमान तालिबान को सलाम करता है. UP BJP President Warning
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jan-ashirwad-yatra-shivsena-attack/