Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CBSE के बाद यूपी बोर्ड का फैसला, हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

CBSE के बाद यूपी बोर्ड का फैसला, हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

0
585

कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है.

जबकि यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को 15 मई तक टाल दिया गया है. UP board exam postponed

रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी.

यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित UP board exam postponed

शिक्षा मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है. UP board exam postponed

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है. मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है.

विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है.

शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दी जानकारी UP board exam postponed

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. UP board exam postponed

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक सख्त नाइट कर्फ्यू रहेगा.

नियमों का उल्लंघन करने और बिना काम घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. UP board exam postponed

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

इसलिए राज्य सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. UP board exam postponed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-weekend-lockdown/