Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 10वीं में रिया और 12वीं में अनुराग ने किया टॉप

यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 10वीं में रिया और 12वीं में अनुराग ने किया टॉप

0
1450

उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों की घोषणा दोपहर 12 बजे की गई. कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97%) इस बार टॉप किया है. वहीं 10वीं कक्षा में रिया जैन (96.67%) ने पहला स्थान हासिल किया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट की घोषणा के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 20 अव्वल आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप दिया जाएगा और उनके घर तक के लिए सरकार पक्की सड़क बनवाई जाएगी.

12वीं पहला स्थान हासिल करने वाले अनुराग मलिक श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत के छात्र हैं. प्रांजल सिंह ने 96% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वह एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज के छात्र हैं. वहीं बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ 10वीं कक्षा में बाजी मारी. श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस साल कुल 30,24,632 छात्र यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी. वहीं 25,86,440 छात्र यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-report-27/