Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, मुफ्त पानी और सस्ते कर्ज का किया ऐलान

किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, मुफ्त पानी और सस्ते कर्ज का किया ऐलान

0
639

UP Budget 2021-22: देश में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या अच्छी खासी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार ने अपने ताजा बजट में किसानों पर मेहरबानी दिखाई है और कई बड़े ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सूबे के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट 5,50,270 करोड़ रुपये का पेश किया. UP Budget 2021-22

योगी सरकार ने बजट के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ-साथ उनके लिए कई योजनाओं की सौगात दी है. यूपी सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया. UP Budget 2021-22

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस सीजन 14 की चैंपियन, फिर टूटा राहुल वैद्य का सपना

योगी सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह योगी आदित्यनाथ सरकार के मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट है. वित्तमंत्री ने किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटन का ऐलान किया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का भी ऐलान किया है. योगी सरकार ने सूबे में रियायती दरों पर किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुदान के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. UP Budget 2021-22

राज्य के वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्ताव रखा गया है. UP Budget 2021-22

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 हजार सोलर पम्पों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों के लिए 5 लाख का बीमा, बंटाई किसान भी योजना में शामिल है. UP Budget 2021-22

कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़

इसके अलावा विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना टीकाकरण के लिये 50 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री ने अयोध्या के विकास के लिए अगले वित्त वर्ष में 140 करोड़ रुपये आवंटन का प्रस्ताव रखा है. लखनऊ में भी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें