Gujarat Exclusive > गुजरात > UP धर्मांतरण केस का गुजरात कनेक्शन, ATS ने वडोदरा के सलाउद्दीन को किया गिरफ्तार

UP धर्मांतरण केस का गुजरात कनेक्शन, ATS ने वडोदरा के सलाउद्दीन को किया गिरफ्तार

0
1034

वडोदरा: उत्तर प्रदेश पुलिस धर्म परिवर्तन मामले की जांच शुरू कर दी है. धर्मांतरण मामले का तार गुजरात से भी जुड़े हुए है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने वडोदरा के सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है. सलाउद्दीन पर धर्म परिवर्तन के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने सलाउद्दीन के घर और दफ्तर की जांच शुरू कर दी है.

सलाउद्दीन ने 30 लिखा उमर गौतम को दिया था UP conversion Vadodara accused arrested

उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन मामले में दो दिन पहले यूपी और गुजरात एटीएसए ने वडोदरा से सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया था. सलाउद्दीन से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सलाउद्दीन के एनजीओ को विदेशों से फंडिंग मिलता था. वह विदेश से आए पैसे का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए करता था. जांच में यह भी पता चला कि उसने उमर गौतम को 30 लाख रुपये ट्रांसफर किया था. UP conversion Vadodara accused arrested

एटीएस की टीम के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज UP conversion Vadodara accused arrested

धर्म परिवर्तन के सिलसिले में सलाउद्दीन के घर और दफ्तर की एटीएस की टीम चांज कर रही है. एटीएस की टीम ने कई जरूरी गैजेट समेत दस्तावेज भी जब्त किए हैं. सलाउद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद उसे अहमदाबाद ग्रामीण अदालत में रिमांड के लिए पेश किया गया था. कोर्ट ने एटीएस टीम की दलीलों को ध्यान में रखते हुए आरोपी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड का आदेश दिया है.

यूपी धर्म परिवर्तन मामले की बात करें तो उमर गौतम पर एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. उन पर पैसे समेत अन्य लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है. वे मुख्य रूप से बहरे और महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. उमर गौतम पहले हिंदू था लेकिन उसने सालों पहले इस्लाम धर्म अपना लिया है. UP conversion Vadodara accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-migrant-labor-case-return/