Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, गोरखपुर शहर से योगी लड़ेंगे चुनाव

BJP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, गोरखपुर शहर से योगी लड़ेंगे चुनाव

0
455

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मचे भगदड़ के बीच भाजपा ने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है वह पहले और दूसरे चरण के दौरान अपनी किस्मत आजमाएंगे. भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

पहले खबर सामने आ रही थी कि सीएम योगी को रामनगरी अयोध्या से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. दिल्ली में पहली लिस्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज ज़िले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले चर्चा थी कि योगी मथुरा या अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने आज की सूची में पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

बीजेपी ने कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी टिकट दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-announces-16-january-start-up-day/