Gujarat Exclusive > राजनीति > CM योगी ने किया बड़ा दावा, कहा- 80% से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी सरकार

CM योगी ने किया बड़ा दावा, कहा- 80% से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी सरकार

0
545

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. सीएम योगी खुद गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है. योगी चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए लगातार रोड शो और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. 80% से अधिक सीट पर भाजपा जीतेगी.

गोरखपुर में रोड शो करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो ये आतंकवाद समर्थक, भ्रष्टाचारी, माफिया और अराजक तत्वों को संरक्षण देने वाले लोग उत्तर प्रदेश में कहीं नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि उत्तर प्रदेश का बुलडोज़र तब तक वापस आ चुका होगा.

सीएम योगी ने आगे दावा करते हुए कहा कि पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. इन पांच चरणों में हुए चुनाव के बाद भाजपा बहुमत से कई ज़्यादा आगे जा चुकी है. यही कारण रहा है कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद ही विपक्षी दल के कई नेताओं ने विदेश भागने की अपनी टिकट बुक करनी शुरू कर दी है.

गोरखपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का अधिक लाभ खजनी विधानसभा को हो रहा है. ये सिर्फ एक्सप्रेस वे नहीं है बल्कि ये विकास का एक्सप्रेस वे है. गोरखपुर का जो सबसे पिछड़ा क्षेत्र था आने वाले समय में ये क्षेत्र गोरखपुर के सबसे विकसित क्षेत्र में से एक होगा. पांच चणों के चुनाव हो चुके हैं और रूझान स्पष्ट है, भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है. छठे और सातवें चरण में हम केवल छक्का लगाने के लिए तैयार हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/students-trapped-in-ukraine-continue-to-return-to-india/