लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी.
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमने इसके लिए आवेदन मांगा है. आवेदन अगले महीने की 15 तारीख तक खुले रहेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर मैं कर सकती तो मैं 50 फीसदी टिकट देती. यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी जाएगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा है, मैं एक यवती हूं, मैं लड़ सकती हूं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि 40 फीसदी टिकट का फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए है जिसे जलाकर मार दिया गया था. यह फैसला हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला. प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर में एक युवती मिली थी उसने कहा था कि उसका सपना प्रधानमंत्री बनने का है. यह फैसला उसके लिए, यह फैसला सोनभद्र की उस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई. यह यूपी की हर उस महिला के लिए है जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है.
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि हम कहते हैं कि समाज को बदलना है, महिलाओं पर इतना अत्याचार होता है, हम इसे कैसे बदलेंगे. कोई आकर हमें मदद नहीं करेगा. हमें अपना काम खुद करना पड़ेगा. चुनाव आ रहा है इसमें महिलाओं की भागीदारी हो और वे चुनाव लड़ें. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-st-employees-strike-threat/