Gujarat Exclusive > राजनीति > UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 40 फीसदी महिलाओं को टिकट

UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 40 फीसदी महिलाओं को टिकट

0
585

लखनऊ: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने भी उम्मीदवारों के नाम तय करने से लेकर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करने जा रही है, 125 प्रत्याशियों की सूची है जिसमें से 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले प्रत्याशी हों.

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सूची में 40% महिलाएं और 40% युवा हैं. महिलाओं में कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, कुछ संघर्षशील महिलाएं, ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार देखा और उसके खिलाफ लड़ा, कुछ समाजसेविकाएं हैं.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देना ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने यह फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए किया है जिसे जलाकर मार दिया गया था. यह फैसला हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला. प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर में एक युवती मिली थी उसने कहा था कि उसका सपना प्रधानमंत्री बनने का है. यह फैसला उसके लिए, यह फैसला सोनभद्र की उस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई. यह यूपी की हर उस महिला के लिए है जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-bjp-another-mla-resigns/