Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा सियासी दांव, जाट नेताओं से मिले अमित शाह

यूपी चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा सियासी दांव, जाट नेताओं से मिले अमित शाह

0
197

दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ा सियासी दांव खेला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में 250 से अधिक जाट नेताओं के साथ मुलाकात की. माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोटरों का दबदबा है. जाट का वोट जिस तरफ जाएगा जीत उसकी पक्की मानी जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पहुंचकर जाट नेताओं से मुलाकात की.

पश्चिमी यूपी में जाट क़रीब 17 प्रतिशत हैं. 45 से 50 सीट ऐसी हैं जहां जाट वोटर ही जीत-हार तय करते हैं. लेकिन किसान आंदोलन की वजह से जाट वोटर भाजपा के इस बार दूरी बना रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार अमित शाह ने बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए जाट समुदाय को क्रेडिट देते हुए इस बार भी साथ देने की अपील की.

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आज यहां पर सभी पश्चिमी उ.प्र. जाट समाज के प्रमुख व्यक्ति आए थे, सभी ने गृह मंत्री के सामने अपनी तकलीफें रखीं और गृह मंत्री ने सबकी तकलीफें सुनी. उन्होंने सबके सामने ये बात भी रखी कि उनके समाज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अभी तक क्या-क्या काम किए हैं और क्या-क्या काम करने जा रहे हैं. बहुत ही अच्छी बैठक हुई है और सभी ने गृह मंत्री को विश्वास दिलाया कि वो इस बार भी बीजेपी का समर्थन करेंगे.

भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद आगे जानकारी देते हुए कहा कि जयंत चौधरी जी ने एक गलत रास्ता चुना है यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे. हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है. हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/railway-minister-student-peace-appeal/