Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा और बसपा ने बंद करवा दीं 29 चीनी मिलें,11 को कौड़ियों के भाव बेच दिया: जेपी नड्डा

सपा और बसपा ने बंद करवा दीं 29 चीनी मिलें,11 को कौड़ियों के भाव बेच दिया: जेपी नड्डा

0
474

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 5 चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण में पूर्वी यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया जिला को मिलाकर 10 जिलों 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. चुनावी प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेताओं ने कई रैलियों को संबोधित किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रैलियों को संबोधित करते हुए अखिलेश समेत विपक्ष पर जमकर वार किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम शपथ लेते हैं कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा और उसे अक्षुण्ण रखूंगा. लेकिन अखिलेश जी शपथ लेते हैं कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा, उनको अक्षुण्ण रखूंगा, उनसे UP की जनता को गोली मरवाऊंगा.

इसके अलावा नड्डा विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया. 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया.

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी लेकिन आपने भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथ मजबूत किये, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और अब आपकी ताकत के कारण ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-309/