Gujarat Exclusive > राजनीति > UP चुनाव: PM मोदी ने वोटरों से की अपील, कहा- लोकतंत्र के पावन पर्व में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

UP चुनाव: PM मोदी ने वोटरों से की अपील, कहा- लोकतंत्र के पावन पर्व में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

0
432

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इस बीच पीएम मोदी सहित अन्य पार्टी से जुड़े नेताओं ने वोटरों से लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा “यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.”

यूपी विधानसभा के पहले चरण के तहत विभिन्न पार्टियों के 623 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए 10 हजार 8 सौ 53 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-first-phase-polling-continues/