Gujarat Exclusive > राजनीति > अब साइकिल पंचर होगी और भाजपा की जीत बंपर होगी: शिवराज सिंह चौहान

अब साइकिल पंचर होगी और भाजपा की जीत बंपर होगी: शिवराज सिंह चौहान

0
553

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. तमाम पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को पूर्वांचल में उतार दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गाजीपुर और जौनपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते सपा पर जमकर वार किया.

गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सपा वालों ने कभी लोगों को फ्री में गेंहू दिया था क्या? ये जनता को देते नहीं हैं खुद खा जाते हैं. SP की साइकिल में भ्रष्टाचार का पहिया लगा है और पेंडल कमीशन का और इसे माफिया चलाते हैं. अगर ये साइकिल होती तो जनता तबाह और बर्बाद हो जाती.

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा की आंधी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और योगी आदित्यनाथ के सुशासन और जन कल्याण के लिए जनता भाजपा के समर्थन के लिए उमड़ कर आ रही है. अब साइकिल पंचर होगी और भाजपा की जीत बंपर होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-pm-modi-addresses-election-rallies/