Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी ने महाराजगंज और बलिया में चुनावी रैलियों को किया संबोधित, विपक्ष पर कसा तंज

PM मोदी ने महाराजगंज और बलिया में चुनावी रैलियों को किया संबोधित, विपक्ष पर कसा तंज

0
460

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और बलिया में चुनावी रैलियों को संबोधित, विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए था उस वैक्सीन के खिलाफ इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की, दुनिया के बड़े-बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं. आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ मुफ्त में लगा चुका है.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये घोर परिवारवादी खुद उत्तर प्रदेश का विकास रोकना चाहते हैं. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना है. जिन ज़िलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने जो नहीं किया हम वो भी कर रहे हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. पश्चिचम से पूरब तक घोर परिवारवादियों को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है. प्रदेश की जनता ने बता दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था. योगी आदित्यनाथ की सरकार इसे वापस पटरी पर ला रही है. बलिया के व्यापारी भूल नहीं सकते हैं कि कैसे उनके पैसे बदमाश छीन कर ले जाते थे. आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है. पिछली सरकारों में बिजली देने में भी कितना पक्षपात होता था. बलिया के लोगों ने बिजली के आभाव में कितना खामियाजा भुगता है, इस दर्द को मैं समझता हूं. आज भाजपा सरकार में पहले के मुकाबले कई ज़्यादा बिजली आ रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-modasa-started-roti-bank/