Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनावी प्रचार में उतरीं सोनिया गांधी, महंगाई के मुद्दे पर मोदी और योगी सरकार को घेरा

चुनावी प्रचार में उतरीं सोनिया गांधी, महंगाई के मुद्दे पर मोदी और योगी सरकार को घेरा

0
462

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक दल चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर को धुआंधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. चौथे चरण में अयोध्या समेत अवध की कुछ बेहद अहम सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मैदान में उतर गईं हैं.

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज एक वर्चुअली रैली को संबोधित किया. इस मौके सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर जमकर वार किया. सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया था उस दौरान सरकार ने लोगों की मदद करने की जगह पर आपकी ओर से मुंह फेरकर आंखे बंद कर लीं थी.

इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने 40% टिकट महिलाओं को दी हैं. उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि आपने 5 साल ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया. 12 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी पद खाली हैं लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं की घर चलाना मुश्किल हो गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashish-mishra-bail-challenge-supreme-court/