Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा-बसपा के शासन में यूपी आतंकवाद और माफियाओं का कॉरिडोर माना जाता था: अमित शाह

सपा-बसपा के शासन में यूपी आतंकवाद और माफियाओं का कॉरिडोर माना जाता था: अमित शाह

0
488

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहले-दूसरे और तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होने वाला है. भाजपा सत्ता में वापसी की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. भाजपा के कई नेता उत्तर प्रदेश में धुंआधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर और पीलीभीत में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश आतंकवाद और दंगों का सेंटर माना जाता था और माफियाओं का कॉरिडोर माना जाता था. सीतापुर में दबंगों और माफियाओं का राज था. आज यहां कोई बाहुबली नहीं है, सिर्फ बजरंगबली हैं.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक समय में उत्तर प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे गोलियां चलती थी और अपहरण होता था. भाजपा की सरकार ने इसको नेस्तेनाबूत किया है.

पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फीजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा पत्र में हमले में शामिल लोगों को छोड़वाने का वादा किया था. ये तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल कर दी वरना सभी आतंकवादी मुक्त हो जाते.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-akhilesh-yadav-big-claim/