Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP गैंगरेप पीड़िता की मौत, दलित युवती को गांव के ही 4 लोगों ने बनाया था हवस का शिकार

UP गैंगरेप पीड़िता की मौत, दलित युवती को गांव के ही 4 लोगों ने बनाया था हवस का शिकार

0
569
  • हाथरस गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम
  • सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता का चल रहा था इलाज
  • दलित युवती को गांव के ही 4 लोगों ने बनाया था हवस का शिकार
  • पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

योगी सरकार एक तरफ जहां अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए नए-नए कानून बना रही है. वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि हाथरस में एक दलित युवती के साथ पहले तो गैंगरेप किया उसके बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया.

आज इलाज के दौरान दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई.

दलित युवती को गांव के ही 4 लोगों ने बनाया था हवस का शिकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. उसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था.

लेकिन उसकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी जिसके बाद डॉक्टरों ने कल ही उसे सफदरजंग रेफर किया गया था. लेकिन आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित उमा भारती की तबियत बिगड़ी, AIIMS में हुईं भर्ती

जिला मुख्यालय का ग्रामीणों ने किया था घेराव

मिल रही जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को 19 साल की दलित युवती पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गयी थी. इसी दौरान गांव के ही चार दरिंदों ने खेत में उसे खींचकर ले गए और अपने हवश का शिकार बनाया.

इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता पर जानलेवा हमला भी किया था. मामला सामने आने के बाद दलति समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय का घेराव किया था जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी.

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना 14 सितंबर को अंजाम दिया गया. गांव के ही चार नौजवानों ने लड़की को अपने हवश का शिकार बनाया था.

पीड़िता के अनुसार गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसका गला घोंटकर जान से मारने की भी कोशिश की थी.

वारदात के बाद पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-agriculture-bill-news/