Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से संक्रमित हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद

कोरोना से संक्रमित हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद

0
407

देश में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन ब दिन एक नई ऊंचाई हासिल कर रही है तो वहीं कई राज्यों में महामारी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम क्वारनटीन हो गए हैं. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने खुद के जल्दी ही स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें: 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का 13वां सत्र, 8 नवंबर को फाइनल

रिकॉर्ड 2529 नए मामले

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पिछले कुछ हफ्तों से कहर बरपा रहा है. गुरुवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 2529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अबतक 35,803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि यूपी में फिलहाल कोरोना के 21 हजार से ज्यादा मरीज सक्रिय हैं. इस महामारी के कारण अब तक राज्य में 1298 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने गुरुवार को बताया था कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को 54,897 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है. इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 16 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गई है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां अब तक कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें