Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP: ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, स्वतंत्र जांच की मांग

UP: ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, स्वतंत्र जांच की मांग

0
105

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का दौरा करने वाले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दावा किया है कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा “मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.”

हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.

वहीं इस मामले को लेकर हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हथियार भी बरामद किया गया है. उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है. मामले को लेकर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है. पूरा मामला अभी जांच का विषय है.

ओवैसी के काफिले पर हमले के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं. 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raipur-rahul-gandhi-pm-modi-attack/