Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP: तबादले की खुशी में नियमों को ताक पर रख थानेदार ने निकाला जुलूस, हुए निलंबित

UP: तबादले की खुशी में नियमों को ताक पर रख थानेदार ने निकाला जुलूस, हुए निलंबित

0
572

देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लागू है. इस दौरान किसी तरह के काफिला निकालने या भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है लेकिन उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक थानेदार की विदाई की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लॉकडाउन में लगी पाबंदियों पर ही सवाल खड़े कर देती है. हालांकि खबर है कि आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर में गुरुवार को हटाए गए एक थानेदार की विदाई शाही अंदाज में दिखाई गई है. गाड़ियों का लंबा काफिला निकलता दिख रहा. इ दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया है. काफिले में यूपी-112 गाड़ी भी शामिल रही. पुलिसकर्मी बिना मास्क के नजर आए. इसका वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें निवर्तमान बसखारी थानाध्यक्ष अपना चार्ज लेने जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कुछ गाड़ियों का काफिला था. उनके साथ मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. सारे मामले की जांच अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.

मालूम हो कि कि अंबेडकर नगर के टांडा से भाजपा विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली के आरोप में बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद मनोज सिंह का तबादला कर दिया गया और अब जैतपुर थाने पर बतौर थाना इंचार्ज तैनाती कर दी गई. मनोज सिंह की जब बसखारी से विदाई हुई तो पुलिस वाहन 112 पर सवार दर्जनों पुलिसकर्मी बिना मास्क के विदाई जुलूस में शामिल हुए. इनके साथ खुले में बिना हेल्मेट के बाइक पर सवार भी पुलिसकर्मी भी पायलट की भूमिका में थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adani-group-news/