Gujarat Exclusive > गुजरात > #Updated: कोरोना वायरस पर किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया: नितिन वोरा

#Updated: कोरोना वायरस पर किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया: नितिन वोरा

0
6350

निरुपम बनर्जी, अहमदाबाद: गुजरात सरकार के लिए अब इससे बड़ी चिंता की बात क्या हो सकती है कि अहमदाबाद में एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. डॉक्टर वत्सला वोरा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है जो एक पैथोलॉजिस्ट हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वोरा गुजरात मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष और सोला के GMERS मेडिकल कॉलेज के डीन नितिन वोरा की पत्नी हैं.

दरअसल वोरा दंपति का बेटा करण अमेरिका में रहता है और वह हाल ही में अपनी शादी के लिए देश लौटा था. उसकी शादी मार्च की शुरुआत में भव्य तरीके से संपन्न हुई थी. डॉक्टरों का मानना है कि यह वत्सला वोरा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने एक कारण हो सकता है. करण वाशिंगटन के सिएटल में स्पेसलैब्स हेल्थकेयर में एक डेटाबेस एडमिनिसट्रेटर के रूप में काम करता है.

उधर पत्नी के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नितिन वोरा को होम क्वेरेंटाईन (घर में पृथक) किया गया है. सोला के सिविल अस्पताल के सूत्रों ने गुजरात एक्सक्लूसिव को बताया कि दंपति ने हाल ही में अपने बेटे की शादी के लिए एक भव्य आयोजन किया था. सूत्र के मुताबिक, “यह संभव है कि वत्सला वोरा विवाह समारोह के दौरान संक्रमित हो गई हों. चूंकि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए नितिन वोरा को होम क्वेरेंटाईन किया गया है.”

चिंता की बात ये है कि वत्सला वोरा में कोरोनो वायरस के लक्षणों दिखाई दे रहे थे, इसके बावजूद वह दफ्तर आईं और जब उनकी स्थिति बिगड़ गई, तो उनका नमूना परीक्षण के लिए भेजे गए जिसके बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं.

अहेवाल प्रकाशित होने के बाद, नितिन वोरा ने गुजरात एक्सक्लूसिव से संपर्क किया और स्पष्ट किया कि उन्होंने कोरोनोवायरस पर किसी भी सरकारी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है. नितिन वोरो ने कहां कि “मेरे बेटे की शादी 16 फरवरी को हुई थी और 11 फरवरी को प्री-वेडिंग डिनर का आयोजन किया गया था. मेरे सभी मेहमान जो शादी में शामिल हुए थे, वे ठीक हैं और किसी को भी कोरोनोवायरस के लक्षण नहीं हैं. मेरा बेटा पहले ही अमेरिका लौट गया है और वह स्वस्थ है. मेरी पत्नी, जो ईएसआईसी अस्पताल, गोमतीपुर में अपनी सेवा प्रदान कर रही है उसे बुधवार को तेज बुखार था. बाद में जब रिपोर्ट करवाई गई तो वह कोरोना पोजिटिव पाई गई. एक डॉक्टर और एक गृहिणी होने के नाते, यह पता लगाना मुश्किल है कि वह कैसे वायरस से संक्रमित हुई. हालांकि, जिम्मेदार डोक्टर होने के नाते हमने सभी सरकारी नियमो का पालन किया है.

मालूम हो कि गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है. इस दौरान अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/beba-bhai-thakkar-will-provide-free-food-to-10000-poor-for-next-one-month/