Gujarat Exclusive > गुजरात > बरेली जंक्शन पर हंगामा, गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 6 कोरोना संदिग्ध

बरेली जंक्शन पर हंगामा, गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 6 कोरोना संदिग्ध

0
1661

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं. प्रवासी मजदूर लगातार अलग-अलग हिस्सों से उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, इसी में से कुछ ट्रेन कल बरेली जंक्शन पर 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ. सुबह पालनपुर से पहुंची ट्रेन में 6 कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया. सभी को अन्य पैसेंजर्स से अलग बैठाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बरेली में सुबह पालनपुर से आयी ट्रेन में 1522 माइग्रेंट वर्कर्स सवार थे. ट्रेन गुजरात से गोरखपुर जा रही थी. जिसमें 1025 को बरेली जंक्शन पर ट्रेन से उतारा गया. सभी की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की गई तो इनमें 6 लोगों का टेंप्रेचर हाई मिला, जिसके चलते उन्हें प्लेटफार्म पर अलग-अलग बैठाया गया. जिन लोगों को कोरोना सस्पेक्ट माना जा रहा है, उसमें 3 बदायूं, 2 कासगंज और 1 फर्रखाबाद का है. अन्य वर्कर्स को बसों के जरिए उनके गंतव्य को रवाना किया गया.

बरेली के वर्कर्स को भी शेल्टर होम में भेज दिया गया. गुजरात से आए वर्कर्स ने एक बार फिर से 7 सौ रुपए किराया वसूलने की बात कही है. मजबूरी में लोग किराया दे भी रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में एक दो प्रवासी मजदूरों के तापमान हाई निकल रहा है, जिन्हें टेस्ट के बाद घर भेजा जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-wife-was-trying-to-go-to-village-stubborn-husband-beaten-to-death/