Gujarat Exclusive > गुजरात > बिन सचिवालय परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर गांधीनगर में हंगामा, पुलिस उम्मीदवारों को रही है डिटेन

बिन सचिवालय परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर गांधीनगर में हंगामा, पुलिस उम्मीदवारों को रही है डिटेन

0
414

गुजरात में पिछले दिनों 3901 खाली पदों के लिए हुई बिन सचिवालय की परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी के विरोध में आज उम्मीदवार राज्य की राजधानी गांधीनगर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पहुंचे थे. लेकिन उम्मीदवार कर्मयोगी भवन पहुंचते उससे पहले पुलिस ने 50 से ज्यादा उम्मीदवारों को गिरफ्तार कर लिया.

आज पूरे गुजरात से बिन सचिवालय की परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी के विरोध में उम्मीदवार गांधीनगर का रुख किया था. लेकिन इन उम्मीदवारों को कर्मयोगी भवन पहुंचने से पहले डिटेन कर लिया गया और कर्मयोगी भवन के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस को तैनात कर दिया गया.

बता दें कि बीते 17 नवंबर को गुजरात में बिन सचिवालय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था. लेकिन तब सरकार इस बात को मानने से इनकार कर रही थी. ऐसे में अब कांग्रेस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर जांच की मांग की है. कांग्रेस ने जो सीसीटीवी जारी किया था उसमें साफ दिखाई दे रहा कि उम्मीदवार धड़ल्ले से नकल कर रहे हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार पूरे गुजरात से पांच हजार से ज्यादा उम्मीदवार आज गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस इन उम्मीदवारों को फिलहाल डिटेन कर गांधीनगर पुलिस हेड क्वार्टर ले जा रही है.