Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा में जारी हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा में जारी हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

0
382

सोमवार से शुरु होने वाले संसद के शीत सत्र के पहला दिन हंगामेदार रहा. जहां कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर हंगामा किया वहीं शिवसेना ने महाराष्ट्र के किसानों के मस्ले को लेकर जमकर नारेबाजी की ऐसे में आज दूसरा दिन है जहां राज्यसभा में जेएनयू और कश्मीर के मुद्दे पर हंगामा के बाद दोपहर दो बजे तक ऊपरी सदन को स्थगित कर दिया गया है वहीं लोकसभा में गांधी परिवार से सुरक्षा हटाने को लेकर विरोध जताया जा रहा है.

वहीं सरकार इस कोशिश में है कि महत्वपूर्ण बिलों को सदन में जल्द से जल्द पेश किया जाए. आज का दिन सदन में हंगामेदार हो सकता है क्योंकि सरकार कुछ महत्वपूर्ण बिल सदन में रख सकती है. जो बिल सदन में पेश हो सकते हैं उनमें जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल (संशोधन) विधेयक 2019, सरोगेसी बिल 2019 शामिल हैं.

जलियांवाला बाग बिल लोकसभा में अगस्त में पास हुआ था जिसमें ट्रस्ट के स्थायी सदस्य के रूप में कांग्रेस नेताओं को हटाने की बात कही गई है वहीं इसके ट्रस्टी के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम हटाने की बात भी करता है.