Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र मामले को लेकर संसद के दोनों सदन में हंगामा, राहुल ने कहा महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हुई हत्या

महाराष्ट्र मामले को लेकर संसद के दोनों सदन में हंगामा, राहुल ने कहा महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हुई हत्या

0
353

लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही महाराष्ट्र को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा की वजह से संसद के दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. भारी हंगामा को मद्देनजर रखते हुए दोनों सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यह मुद्दा सोमवार को संसद में गूंजा. लोकसभा में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जो सियासी उठापटक चल रही है, उस पर नाराजगी जाहिर की. राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज यहां सवाल पूछने आया था. लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.

राहुल गांधी इसके बाद तुरंत बैठ गए. राहुल गांधी के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा होने लगा. वेल में नारेबाजी होने लगी. बैनर-पोस्टर भी लहराए गए. लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन कोई असर नहीं दिखा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विरोध कर रहे सदस्यों को सदन से बाहर निकालने का निर्देश दे दिया.

इससे पहले ,कांग्रेस ने संसदीय रणनीति पर आयोजित सोमवार की अपनी बैठक में निर्णय लिया कि वह संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र का मुद्दा उठाएगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. पार्टी ने अपने नेताओं से यह मुद्दा मजबूती से उठाने के लिए कहा था.