Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

0
560

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. 2019 में होने वाले यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है.

दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं. इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

829 उम्मीदवारों का चयन

इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 78 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि 11 उम्मीदवारों के रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है.

यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखा जा सकता है. जबकि उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट 15 दिन बाद वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भाटिया ब्रदर्स: IAS बड़ा भाई रिटायर, IPS छोटा भाई बना DGP

टॉप 10 में इन उम्मीदवारों ने बनाई जगह

  • 1प्रदीप सिंह
    2जतिन किशोर
    3प्रतिभा वर्मा
    4हिमांशू जैन
    5जयदीप सी एस
    6विशाखा यादव
    7गणेश कुमार भास्कर
    8अभिषेक सारफ
    9रवि जैन
    10संजिता मोहापात्रा

देश में हर साल लाखों की संख्या में लोग आईएसएस और आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाले लोग सिविल सर्विसेस की परीक्षा देते हैं.

इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है. इस साल कोरोना संकट की वजह से परीक्षा के परिणामों का ऐलान करने में देरी हुई.


20 से 30 जुलाई के बीच हुआ इंटरव्यू

यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे. इनके इंटरव्यू की प्रक्रिया इसी साल 17 फरवरी को आयोजित होने वाली थी.

लेकिन कोरोना की वजह लागू की गई तालाबंदी की वजह से इंटरव्यू को स्थगित करना पड़ा था. जिसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी.

इटरव्यू में हिस्सा लेने वाले चयनित उम्मीदवारों को आने-जाने के लिए विमान के किराए का भुगतान करने का फैसला किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/new-dgp-of-gujarat-ashish-bhatia-shivanand-jha-retired/