Gujarat Exclusive > राजनीति > उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुईं शामिल, सीएम उद्धव की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुईं शामिल, सीएम उद्धव की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

0
595

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने नए सियासी पारी का आगाज करते हुए शिवसेना में आधिकारिक रूप से शामिल हो गई हैं. मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में उर्मिला (Urmila Matondkar) ने सीएम ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली.

बता दें कि इससे पहले वह कांग्रेस की नेता थीं और उन्होंने पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. वहीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को शिवसेना विधान परिषद में भेजना चाहती है.

यह भी पढ़ें: बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस आज, पीएम और रक्षामंत्री ने दी जवानों को शुभकामनाएं

मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

खबरों के मुताबिक, पार्टी में शामिल होने के बाद शिवसेना मातोंडकर (Urmila Matondkar) को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इसके लिए शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा था. मातोंडकर के अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 अन्य नामों को राज्यपाल के पास भेजा था. इसमें शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को अपने कोटे से उमीदवार बनाया है.

कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी हैं उर्मिला

गौरतलब है कि उर्मिला 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थी. कांग्रेस ने उनको टिकट देकर उत्तर मुंबई से अपने उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था. लेकिन चुनाव में उर्मिला को कामयाबी हासिल नहीं हुई थी. कुछ दिन कांग्रेस में रहने के बाद उर्मिला ने मुंबई इकाई के कामकाज के तौर- तरीकों पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर बीते दिनों चर्चा में आई थी. जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दिया था. कंगना रनौत के इस बयान पर उर्मिला में जमकर उनकी आलोचना की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें