Gujarat Exclusive > यूथ > उर्वशी रौतेला का हॉट अवतार, सैटिन नाईटवेयर में शेयर की फोटो

उर्वशी रौतेला का हॉट अवतार, सैटिन नाईटवेयर में शेयर की फोटो

0
3204

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी बला की खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह समय समय पर अपने हुस्न का दीदार अपने फैंस को कराती रहती हैं. इस बीच उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने खुद को बेहद खास बताया है. इंस्टाग्राम पर उर्वशी द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में वह बिस्तर पर एक सफेद रंग के सैटिन नाइटवेयर में बैठी नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं कहीं ज्यादा खास हूं, मैं इंस्टा बूटिक से खरीदारी नहीं करती.’ इस तस्वीर को अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक और साझा की थी, जिसमें वह रेड कट-आउट क्रॉप टॉप के साथ आंखों में आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक संग नजर आईं.

उर्वशी रौतेला ने कुछ वक्त पहले नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पांच करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया था. उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्चुअल डांस मास्टरक्लास की भी जानकारी दी थी.

 

यह सत्र उन सभी के लिए मुफ्त रहा, जो अपना वजन घटाना और डांस सीखना चाहते थे. इस सत्र में उन्होंने जुम्बा, तबाता और लैटिन डांस के बारे में सिखाया. टिक टॉक पर इस डांस मास्टरक्लास से करीब दो करोड़ लोग जुड़े और इससे कुल पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिसे उन्होंने दान में दे दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/what-is-allowed-and-what-is-barred-under-lockdown-4-0/