Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी संसद हिंसा के लिए ओबामा ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार, बुश हैरान

अमेरिकी संसद हिंसा के लिए ओबामा ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार, बुश हैरान

0
349

US Capital Violence: अमेरिकी संसद में हुए हिंसक झड़प (US Capital Violence) पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आने शुरू हो गई हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को यूएस संसद पर हुए हमले (US Capital Violence) के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन सांसदों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इस घटना को ‘देश के लिए अपमान और शर्मिंदगी का क्षण’ बताया. वहीं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भी इस हिंसा की आलोचना की है.

ओबामा ने एक बयान में कहा,

‘‘इतिहास कैपिटल में हुई आज की हिंसा की घटना को याद रखेगा जिसे वैध चुनावी नतीजे के बारे में लगातार निराधार झूठ बोलने वाले एक निवर्तमान राष्ट्रपति ने भड़काया. यह अमेरिका के लिए बेहद अपमान और शर्म की बात है.’’

यह भी पढ़ें: अमेरिका हिंसा पर PM मोदी की अपील, शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए सत्ता का हस्तांतरण

बराक ओबामा ने कहा, ‘लेकिन अगर हम कहेंगे कि यह बिल्कुल अचानक हुई घटना है, तो हम खुद से मजाक कर रहे होंगे.’ उन्होंने कहा कि यह हिंसा ट्रंप ने ‘भड़काई’ है, जो ‘जो लगातार कानूनी चुनाव को लेकर आधारहीन झूठ फैला रहे हैं.’

बुश भी हुए हैरान

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा कि वह और उनकी पत्नी ने पूरा घटनाक्रम (US Capital Violence) देखा. उन्होंने कहा,

‘‘यह सब दिल तोड़ने वाला है. यह कैसे किसी ‘बनाना रिपब्लिक’ (कमजोर लोकतंत्र) में चुनाव परिणाम को विवादित बना दिया जाता है, हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य में नहीं. चुनाव के बाद से ही कुछ नेताओं के अमार्यदित व्यवहार, हमारी संस्थाओं, हमारी परंपराओं और कानून लागे करने वाली हमारी एजेंसियों के प्रति अनादर के भाव से मैं हतप्रभ हूं.’’

पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने इस घटना (US Capital Violence) की निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबरें देखकर काफी व्यथित हूं. सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण जारी रखना चाहिए. गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकता.”

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर धावा (US Capital Violence) बोल दिया जिसके बाद सुरक्षबलों को हालात को काबू में करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. इस हादसमें अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. हिंसा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें