Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर अमेरिकी कमीशन गृहमंत्री अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की कर रहा मांग

नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर अमेरिकी कमीशन गृहमंत्री अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की कर रहा मांग

0
684

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद जहां बीजेपी की सहयोगी दलों में आपसी लड़ाई दिख रही है. वहीं विपक्ष इस बिल को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. तो दूसरी तरफ इस बिल के खिलाफ आज भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) खतरनाक कदम बताया है. आयोग ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक ‘गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम’ है और यदि यह भारत की संसद में पारित होता है तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

लोकसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है.

आयोग ने कहा, ‘अगर कैब दोनों सदनों में पारित हो जाता है तो अमेरिकी सरकार को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य नेतृत्व के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए.’उसने कहा, ‘अमित शाह द्वारा पेश किए गए धार्मिक मानदंड वाले इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने से यूएससीआईआरएफ बेहद चिंतित है.’

नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े, जिसके बाद इसे लोकसभा से मंजूरी दे दी गई. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक करार देते हुए सोमवार को कहा था कि यह भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है तथा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के 130 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाकर इसकी मंजूरी दी है. वहीं विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं और इसे भारत के संविधान की मूल भावना के खिलाफ बता रहे हैं.