Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडेन को चुनने के लिए मतदान कल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडेन को चुनने के लिए मतदान कल

0
479

भारत में कल कई राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा सर्खियां अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 (US Election 2020) पर होगी जिसके लिए कल यानी तीन नवंबर को मतदान होगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सीधी चुनौती दे रहे हैं.

डेमोक्रेट खेमा जहां कोरोना से निपटने में ट्रंप की नीतियों को नाकाम बता रहा है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप चीनी वायरस के बहाने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी ट्रंप सर्वे में पीछे हैं लेकिन वह बाजी पलटने का दावा कर रहे हैं. बाइडेन ने ट्रंप के अनछुए मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है और ट्रंप के वोट बैंक में सेंध लगाई है.

यह भी पढ़ें: छपरा से पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

कब होगी वोटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) के लिए मतदान भारतीय समय के अनुसार कल शाम 4.30 बजे से शुरू होगी. मालूम हो कि नई दिल्ली और अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन में 10.30 घंटे समय का अंतर है. अमेरिका में इस बार मतदान (US Election 2020) सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. कई राज्यों में सुबह छह बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. रात नौ बजे तक वोटिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

अमेरिका में 24 करोड़ मतदाता

अमेरिका में करीब 24 करोड़ मतदाता हैं. बीते 28 अक्टूबर तक 7.5 करोड़ से अधिक वोट डाले जा चुके हैं. 2016 में अर्ली वोटिंग से 5 करोड़ से अधिक लोगों ने वोट डाले थे. चुनावी (US Election 2020) जानकारों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी साइलेंट वोटर ही किंगमेकर होंगे. यहां वोटिंग के लिए दो विकल्प हैं, एक तो मेल या फिर अर्ली वोटिंग दूसरा मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना.

भारतीय मूल के वोटर होंगे आकर्षण

अमेरिकी चुनाव (US Election 2020) में पहली बार भारतीय मूल के वोटर बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. 16 राज्यों में इनकी संख्या कुल अमेरिकी आबादी के एक प्रतिशत से ज्यादा है. लेकिन खास बात ये है कि 13 लाख भारतीय उन 8 राज्यों में रहते हैं जहां कांटे का मुकाबला है. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए एक-एक वोट कीमती हो जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें