Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी चुनावों में ट्रंप ने जताया जीत का भरोसा, वोटों की गिनती में धांधली का लगाया आरोप

अमेरिकी चुनावों में ट्रंप ने जताया जीत का भरोसा, वोटों की गिनती में धांधली का लगाया आरोप

0
469

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव (US Election 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में चुनावों में अपनी जीत का भरोसा जताया है. ट्रंप ने कहा है कि साफ कहूं तो हमने चुनाव (US Election 2020) जीत लिया है. इस दौरान ट्रंप ने जो बाइडेन पर वोटों की गिनती में धांधली करने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा है कि रातभर गिनती को लेकर अब हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

उन्होंने कहा है कि पेंसिलवेनिया में रात भर से वोटों की गिनती क्यों चल रही है. फिलहाल वहां वोटों की गिनती रोक दी गई है. ताजा हालातों की बात करें तो फिलहाल जो बाइडेन ने ट्रंप पर बढ़त बना रखी है. जो बाइडेन के खाते में 236 जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 213 आती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और जो बाइडेन के बीच दिख रही कांटे की टक्कर

ट्रंप ने किया शुक्रिया

ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट (US Election 2020) किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन जानते हैं कि वो हार रहे हैं इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. साफ कहूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं और हम पेंसिल्वेनिया भी जीत रहे हैं. हमें उम्मीद के मुताबिक जीत मिलेगी और हमारी जनता को निराश नहीं होना पड़ेगा.

नीरज एंटनी सीनेट चुने गए

उधर नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं. एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी. शपथ ग्रहण करने के बाद वह ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे.

बाइडेन को भी जीत की आशा

उधर जो बाइडेन ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें अभी चुनाव (US Election 2020) जीतने की पूरी उम्मीद है. अभी नतीजों में वक्त लगेगा लेकिन जीत हमारी ही होगी. जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे. बाइडेन ने कहा कि हमने ऐरिजोना और मैनिसोटा समेत कई राज्यों में जीत दर्ज की है. अभी हम जहां पर हैं, इसे देखकर ख़ुश हैं. चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता. मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता, यह अमरीकी जनता तय करेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें