Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई, वायरस से दुनिया भर में त्राहिमाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई, वायरस से दुनिया भर में त्राहिमाम

0
1140

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने व्हाइट हाउस के डॉक्टरों के हवाले से बताया है कि ट्रंप का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. यानी कोरोना वायरस के लक्षण डोनाल्ड ट्रंप में नहीं हैं. ट्रंप ने अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार को ही कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था. ट्रंप के कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे से भी कम समय में आ गई है.

ट्रंप के टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन कोनली ने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री स्टैफनी ग्रीसम को कहा, उन्हें बताया गया है कि राष्ट्रपति की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा, “पिछली रात राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोविड-19 टेस्ट पर लंबी चर्चा हुई, इसके बाद उन्होंने टेस्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई, मुझे जानकारी मिली है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉ सीन कोनली ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर के एक हफ्ते के बाद भी राष्ट्रपित में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं.

स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी भी ग्रसित

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि भी की है. वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री पेड्रो और उनकी पत्नी की हालात स्थिर है. स्पेन में भी कोरोना वायरस की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है और यहां लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहां 120 लोगों की मौत के बाद आपातकाल घोषित कर दी गई है. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है. कनाडाई प्रधानमंत्री अब 14 दिन तक घर में ही रहेंगे और डॉक्टरों की निगरानी में ही काम करेंगे. वहीं सोफी ट्रूडो को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनका ट्रीटमेंट जारी रहेगा.

अब तक 5764 की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से त्राहिमाम मचा हुआ है. इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या एक लाख 51 हजार 760 हो गई है. ये खतरनाक वायरस अबतक 137 देशों में फैल चुका है और इसकी चपेट में आकर 5764 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन में इस बीमारी से 3189 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चीन से बाहर कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 2575 है. चीन के बाद इटली में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया हुआ है. इटली में 1441 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,000 लोग इससे पीड़ित हैं. ईरान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 611 है.

भारत में कोरोना राष्ट्रीय आपदा घोषित

भारत में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित की जा चुकी है. केरल में शुरुआती मामलों पर नियंत्रण के बाद अब हालात चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहे हैं. कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं. WHO ने कोरोना को पूरी दुनिया के लिए महामारी घोषित कर दिया है तो भारत में इसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में रखा गया है. देश में कोरोना से सबसे प्रभावित केरल और महाराष्ट्र हैं जहां लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/93-positive-cases-of-corona-virus-in-india-452-indians-trapped-in-italy-iran-airlift/