Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, अमेरिका ने अशरफ गिनी को ठहराया जिम्मेदार

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, अमेरिका ने अशरफ गिनी को ठहराया जिम्मेदार

0
876

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर वहां से भागने वाले लोगों की भीड़ लग गई है. तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरीके से कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से हर गुजरते दिन के साथ स्थिति खराब होती जा रही है. इस बीच अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार देर रात राष्ट्र को संबोधित किया और अफगानिस्तान की हालात के लिए राष्ट्रपति अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया. US President furious at Ashraf Ghani

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगान नेतृत्व को फटकार लगाते हुए कहा कि अफगान नेता अपने लोगों की भलाई के लिए एकजुट होने में विफल रहे हैं. जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वे अपने भविष्य के लिए खड़े नहीं हो सके. बाइडेन ने आगे कहा, “अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध को खत्म करने के अपने फैसले पर मुझे कोई पछतावा नहीं है.” अफगानिस्तान की समस्या हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला नहीं है. हमारे सैनिकों ने बहुत त्याग किया है. लेकिन अब वह और अधिक जोखिम नहीं उठा सकते हैं. US President furious at Ashraf Ghani

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात अपने संबोधन में यह स्पष्ट कर दिया कि वो अब अपने फैसले से पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा, “आप सभी जानते हैं कि किन परिस्थितियों में हमने अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस लिया.” हमारी सेना लगातार लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती. बीस साल बाद मैंने सीखा है कि अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा. हम जोखिम के बारे में स्पष्ट हैं, यह हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से आया है. लेकिन मैंने अमेरिकियों से वादा किया था उसको पूरा किया है. US President furious at Ashraf Ghani

जो वाइडेन ने कहा कि “मुझे पता है कि इस फैसले के लिए मेरी आलोचना की जाएगी, लेकिन मैं हर आलोचना को स्वीकार करता हूं,” उन्होंने कहा कि मैं इस फैसले को अगले या दूसरे राष्ट्रपति के लिए नहीं छोड़ सकता था. अफगानिस्तान से बाहर निकलने का कभी भी सही समय आया नहीं था. हम अपने सैनिकों को दूसरे देश के नागरिकों के संघर्ष में अनिश्चित काल के लिए नहीं छोड़ सकते. बाइडेन ने कहा कि हमने इतना कुछ किया लेकिन अफगान नेताओं ने लड़ना मुनासिब नहीं समझा. वह देश छोड़कर भाग गए. अफगानी नेताओं में अपने भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है. US President furious at Ashraf Ghani

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/crude-oil-price-fall/