Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले से 5 लाख भारतीयों को होगा बड़ा फायदा

नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले से 5 लाख भारतीयों को होगा बड़ा फायदा

0
331

अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति दो वाइडन सत्ता संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. शपथ लेने के साथ ही उन्होंने 15 कार्यकारी आदेशों पर मुहर लगाकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को पलट दिया है.

वाइडन ने नागरिकता देने के लिए जाए जाने वाले विधेयक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर प्रवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. US President Joe Wyden

उनके इस फैसले से 1.1 करोड़ प्रवासियों को फायदा मिलेगा जिसमें 5 लाख भारतीय भी शामिल हैं. US President Joe Wyden

सत्ता संभालते ही एक्शन मोड वाइडन

माना जा रहा था कि वाइडन सत्ता संभालते ही ऐसा काम करने वाले हैं जो ट्रंप शासनकाल में विवादों से घिरा रह चुका है. US President Joe Wyden

उन्होंने ऐसा ही किया सत्ता संभालते ही सबसे पहले आव्रजन प्रणाली को पूरी तरह से बदलने की आगाज कर दी.

वाइडन ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध किया है कि 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को स्थायी दर्जा देने के लिए कानून बनाया जाए.

उनके इस फैसले से 5 लाख भारतीय मूल के निवासियों का फायदा होगा जिनके पास वैध कानूनी दस्तावेज नहीं हैं.

5 लाख भारतीयों को होगा बड़ा फायाद US President Joe Wyden

नागरिकता देने के लिए लाए जाने वाले विधेयक में उल्लेख किया गया है कि 1 जनवरी 2021 तक अमेरिका में किसी कानूनी दर्जे के बिना रहने वाले प्रवासियों के बैक ग्राउंड को को चैक किया जाएगा.

अगर ऐसे लोग टैक्स और बुनियादी अनिवार्यताओं को पूरा करते हैं तो उनको पांच साल के लिए स्तथायी कानूनी दर्जा दिया जाएगा या फिर उनको ग्रीन कार्ड भी दिया जा सकता है.

इस सुविधा को हासिल करने के बाद अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन कर पाएगा. US President Joe Wyden

अमेरिका को जो बाइडन के रूप में नया राष्टपति मिल गया है. बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस मौके पर वहां मौजूद उनकी पत्नी भावुक दिखीं.

समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अलावा 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन भी शिरकत करने पहुंचे हैं.

बाइडन अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति हैं. भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वह इस पद पर आने वाली पहली महिला और अश्वेत हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है. करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं. US President Joe Wyden

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aimim-gujarat/